Unique Birthday Gift Ideas For 5 year boy

Unique Birthday Gift Ideas For 5 year Boy :- 5 साल के बच्चे के लिए उसके जन्मदिन पर सबसे महत्वपूर्ण उपहार क्या दें, ताकि वह उपहार उसके जीवन में काम आ सके और उसके मानसिक और शारीरिक शरीर का विकास कर सके। आज हम 5 साल तक के बच्चों के लिए आकर्षक एवं महत्वपूर्ण उपहार के बारे में चर्चा करेंगे जो हम उसे उसके जन्मदिन पर भेंट कर सकें।

बहुत सारे उपहार है जो कि 1 से 5 साल तक के बच्चों को पसंद आते हैं। आज हम 5 साल की उम्र के बच्चों के जन्मदिन के लिए Unique Gifts के बारे में जानेंगे।यदि आप अपने घर के किसी बच्चे या किसी दोस्त के बच्चे की बर्थडे पार्टी पर उसे बेहतरीन और उपयोगी उपहार भेंट करना चाहते हैं तो उसके बारे में नीचे सूची दी गई है।

Einstein Box :- Unique Birthday Gift Ideas For 5 year Boy

यह बॉक्स 5 साल तक के बच्चों के लिए बहुत ही अदभुत उपहार है इस बॉक्स के अंदर आपको चार प्रकार के खिलौने देखने को मिलते हैं। जो बच्चों को खेलने के साथ साथ सीखने में बहुत मदद करती है। इस बॉक्स के अंदर आपको विज्ञान कीट, कहानी की किताब, गिनती का खेल, पशु विश्वकोश आदि प्रकार के खेल देखने को मिलते हैं।

विज्ञान किट के अंतर्गत बच्चों को विज्ञान के छोटे-छोटे एक्सपेरिमेंट वाला सामान दिया जाएगा जिससे उन्हें विज्ञान क्षेत्र में रूचि बढ़ेगी, कहानी की किताब में कुछ शानदार व मजेदार कहानी होगी जो चित्र के रूप में होगी जिसे सुनने के बाद उनमें समझ सकती का बढ़ावा होगा, गिनती के खेल में बच्चों को गिनती सीखने में मदद मिलेगी तथा पशु विश्व कोष के अंतर्गत बच्चों को चित्र के माध्यम से पशुओं के बारे में तथा उनके नाम के बारे में जानने को मिलेगा।

Marble Run Track :-Unique Birthday Gift Ideas For 5 year Old Boy

इस खिलौने का कोई निश्चित आकार नहीं होता, बच्चे स्वयं अपनी आयु सीमा के अनुसार अलग अलग आकृति बनाते हैं। यह खेल बच्चों में तार्किक सोच, रचनात्मकता, रंग की पहचान करना व स्थानीय कल्पना क्षमता को विकसित करने में मदद करता हैं। यह खेल सेट बच्चों के लिए बिलकुल सुरक्षित है, यह ठोस पारदर्शी ABS से बना है जिससे कि इसका टूटना बहुत कम है। तथा इसके किनारे चिकने है जो कि बच्चों को खरोंच से सुरक्षित करती है। इसमें खिलौनों के टुकड़े कसकर बंधे रहते हैं जिससे खेलते समय ढीले होने की संभावना नहीं रहती हैं।

  • Brand – Chocozone
  • Material – Plastic
  • Age Range – 5 year Old

Clay Set :- Unique Birthday Gift For 5 year

इस खिलौने में बच्चों को मिट्टी से डायनासोर का निर्माण करना होता है जिससे उनमें रचनात्मक और डिजाइन की कला का विकास होता हैं। यह खेल 2D आकृति से 3D आकृति बनती है इससे बच्चों में नई नई आकृतियों को पहचानने व उनमें अनुभव को बढ़ावा देता है। इस सेट में 2 कैनवास, 6 फोम क्ले, 3 सुपर लाइट क्ले , 4 ग्लास पेंट ट्यूब, क्ले टूल तथा चमकदार आंखे व एक डायरी देखने को मिलती हैं जिसमें बच्चे अलग अलग पेंटिंग कर सकें।

LCD Writing Tablet :- Unique Birthday Gift For 5 year

यह खेल बच्चों में लिखने की कला को उभरती है और उनमें समझ विकसित करती हैं। इस टैबलेट की मदद से बच्चे में अपनी लिखने पढ़ने की आदत पड़ेगी। इस एलसीडी स्क्रीन में अलग-अलग रंगों से लिखा जा सकते हैं। इसके ऊपर हम लिखने, विचार विमर्श करने ड्राइंग करने डूडलिंग करने आदि के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह एलसीडी स्क्रीन बच्चों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है इसमें किसी प्रकार की चमक या रेडिएशन नहीं है। इसको लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है। यह एलसीडी स्क्रीन 8.5 इंच लंबी व वजन में मात्र 100 ग्राम तथा 1.5 इंच मोटाई में है। जो की कोनो से गोल व ठोस प्लास्टिक ABS से निर्मित है। यह स्कूल बैग हैंडबैग आदि में आसानी से आ जाती है।

  • Brand – Myrtle
  • Model Name – Myrtle LCD Multicolour Tablet
  • Special Feature – Portable, Lightweight
  • Screen Size – 8.5 inch

Leave a Comment